Sooraj Pancholi: पड़े पर्दे से पिछले करीब चार साल से दूर अभिनेता सूरज पंचोली का कहना है कि वे फिल्मी दुनिया में वापसी करने के लिए अपनी आने वाली फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ जैसी कहानी का इंतजार कर रहे थे। सूरज पंचोली ने इससे पहले 2021 में आई ‘टाइम टू डांस’ फिल्म में अभिनय किया था, जिसमें कैटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल भी थीं। फिल्म ‘केसरी वीर’ में सूरज पंचोली ने राजपूत योद्धा वीर हमीरजी गोहिल का किरदार निभाया है और इस फिल्म के निर्देशक प्रिंस धीमान है।
सूरज पंचोली ने से कहा, ‘‘मैं कई स्क्रिप्ट सुन रहा था, लेकिन मैं ऐसी फिल्म करना चाहता था जिससे मुझे सम्मान मिले।’’ उन्होंने ने कहा, ‘‘जब आपके काम की सराहना नहीं होती तो आप वास्तव में निराश महसूस करते हैं। इसलिए मैं ऐसी फिल्म करना चाहता था, जिसके बारे में लोग कहें कि ‘सही है, शायद सूरज सक्षम है।’’ अभिनेता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली पर 2013 में अपनी प्रेमिका जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था।
मुंबई में केंद्रीय अन्वेष्ण ब्यूरो (CBI) की एक विशेष अदालत ने सबूतों के अभाव का हवाला देते हुए 2023 में उन्हें बरी कर दिया था। सूरज पंचोली ने कहा कि वे फिल्मों में काम शुरू करने से पहले अपनी ‘जिंदगी को पटरी पर लाना’ चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एक दिन अपने माता-पिता के पास बैठकर उनसे बात की। मैंने कहा, ‘मुझे वे (अदालती मामला) खत्म करने दीजिए, मैं बाद में काम करूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर का शुक्र है कि अब मैं इन सबसे पार पा चुका हूं। ये पहली फिल्म है जिसे मैंने खुले मन से और ध्यान केंद्रित करके किया है।’’ ‘केसरी वीर’ में पंचोली, सुनील शेट्टी के साथ नजर आएंगे। 2015 में पंचोली ने सुनील शेट्टी की बेटी आथिया के साथ ‘हीरो’ फिल्म से अभिनय की शुरूआत की थी। इस फिल्म में आदित्य पंचोली ने भी काम किया था। ‘केसरी वीर’ फिल्म में विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा भी हैं। चौहान स्टूडियो के कनु चौहान द्वारा निर्मित ये फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।