Son Of Sardaar 2: ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर लॉन्च, 25 जुलाई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Son Of Sardaar 2: ‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की स्टार कास्ट अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन और चंकी पांडे नजर आए। इस मौके पर बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी रही, इनमें मुख्य कलाकारों के साथ शरत सक्सेना और कुब्रा सैत जैसे प्रमुख कलाकार भी शामिल थे।

सन ऑफ सरदार 2 एक आगामी हिंदी भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इसका निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसका निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन. आर. पचीसिया और प्रवीण तलरेजा ने किया है।

ये 2012 में आई फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है।

इस फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन और संजय मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं और ये 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

देसी पंजाबी एंटरटेनमेंट
ट्रेलर में अजय देवगन अपने लीजेंडरी किरदार ‘जस्सी’ में वापसी कर रहे हैं, और स्कॉटलैंड के खूबसूरत वादियों के बीच कॉमेडी, एक्शन और इमोट‍ियन का शानदार मिश्रण दिखता है।

 

कट-अट्रैक्ट डायलॉग्स और सीन
ट्रेलर में कुछ मज़ेदार डायलॉग्स जैसे “पिक्चर हिट है, मेरी बात याद रखना” और “बेबे तो फोल्ड हो गई” वायरल हो रहे हैं। एक कॉमिक “बॉर्डर” सीन ने भी सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इसके साथ ही दिवंगत अभिनेता मुकुल देव की यह आखिरी फिल्म है, जिसकी भी झलक ट्रेलर में मिली है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *