Shahrukh Khan : बॉलीवुड के किंग खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है, यह गाना 15 करोड़ में बनाया गया है। जिसमें शाहरुख खान हजारों डांसर्स संग थिरकते दिखाई दिए इसके साथ ही उनके शानदार लुक्स और किलर मूव्स ने सभी को दीवाना बना दिया है।
‘जवान’ से पहला सॉन्ग ‘जिंदा बंदा’ रिलीज हो गया है, इस गाने में किंग खान थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। रिलीज होने के बाद ही यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस फिल्म के गाने को रिलीज करने का ऐलान किंग खान ने आज सुबह ही कर दिया था, जिसके बाद फैंस इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
Shahrukh Khan : 
फिल्म जवान का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ काफी जबरदस्त है, इस गाने को हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया गया है। इसमें शाहरुख खान हैंडसम लुक में दिखाई दे रहे हैं, इस दौरान वह हजारों डांसर्स के साथ थिरक रहे हैं। इसके साथ ही गाने का म्यूजिक काफी शानदार है जो आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है, कुछ ही मिनटों में 19 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
Shahrukh Khan : शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर ‘ज़िंदा बंदा’को रिलीज करते हुए लिखा कि- “जब सिद्धांत दांव पर हों तो लड़ना ही पड़ता है, यह लड़ाई ही आपको जीवित बनाती है! मैं वसीम बरेलवी साहब को पूरे दिल से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमें इस खूबसूरत दोहे को थोड़े से बदलाव के साथ इस्तेमाल करने दिया। गाना इरशाद कामिल सर ने लिखा है और संगीत मेरे प्रिय मित्र अनिरुद्ध ने दिया है। पेश है जिंदा बंदा!”