Satish shah: अभिनेता सतीश शाह का हुआ निधन, 74 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Satish shah: “जाने भी दो यारो”, “मैं हूँ ना” और हिट टीवी शो “साराभाई वर्सेस साराभाई” जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए मशहूर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का मुंबई में निधन हो गया। वो 74 साल के थे। 30 सालों से ज़्यादा वक्त तक शाह के निजी सहायक रहे रमेश कडातला ने बताया कि अभिनेता का दोपहर बांद्रा पूर्व स्थित आवास पर निधन हुआ।

उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अभिनेता का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ, लेकिन डॉक्टर की अंतिम रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है। फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने उनके निधन को “फिल्म उद्योग के लिए एक बहुत बड़ी क्षति” बताया।

सतीश शाह अपनी बेहतरीन टाइमिंग और किरदारों को पर्दे पर हुबहू जीने के लिए जाने जाते थे। उनका करियर सिर्फ हंसी-मजाक तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्हें गंभीर भूमिकाओं के लिए भी पहचाना जाता था। सतीश शाह को ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ टीवी शो से सबसे ज्याादा पहचान मिली थी।

कॉमेडी किरदार
चाहें ‘हम आपके हैं कौन’ में डॉक्टर का किरदार हो या ‘अकेले हम अकेले तुम’ में गुलबदन कुमार का। 90 के दशक में सतीश ने ज्यादातर फिल्मों में हास्य भूमिकाएं निभाईं। इनमें ‘जुड़वा’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘घरवाली-बाहरवाली’, ‘अनाड़ी नंबर वन’ जैसी कई फिल्में शामिल थीं। शाहरुख के साथ ‘चलते-चलते’, सलमान के साथ ‘मुझसे शादी करोगी’ और आमिर के साथ ‘अकेले हम अकेले तुम’। अपने करियर में सतीश ने तीनों खान के साथ कई फिल्मों में काम किया। आखिरी बार सतीश 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘हमशक्ल्स’ में नजर आए थे।

सतीश शाह को उनके लंबे और प्रभावशाली करियर के लिए कई पुरस्कार और सम्मान मिले। उन्हें ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के लिए इंडियन टेली एकेडमी अवॉर्ड की तरफ से बेस्ट कॉमिक एक्टर का पुरस्कार मिला। इसके अलावा उन्हें इंडियन टैली अवॉर्ड भी मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *