Saiyaara: अहान पांडे की पहली फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को रिलीज होगी। यशराज फिल्म्स ने ऐलान किया कि अभिनेता अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये एक रोमांटिक फिल्म है, जिसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। मोहित इससे पहले आशिकी 2, एक विलेन और कलयुग जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं। फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के CEO अक्षय विधानी ने किया है और इसे आदित्य चोपड़ा प्रजेंट कर रहे हैं।
फिल्म में अनीत पाड़ा भी हैं, जो वेब सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राय और काजोल की फिल्म सलाम वेंकी में नजर आ चुकी हैं। YRF ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “इनकी लव स्टोरी है सबसे अलग… #Saiyaara, जिसमें हैं @ahaanpandayy और @aneetpadda_ — आ रही है 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में, पूरी दुनिया में।” अहान अभिनेत्री अनन्या पांडे के कजिन हैं। अनन्या ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “फिल्मों में स्वागत है मेरे भाई।” ‘सैयारा’ में पहली बार वाईआरएफ और मोहित सूरी एक साथ काम करेंगे।
View this post on Instagram