Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान से मिलने बेटा इब्राहिम और बेटी सारा अस्पताल पहुंचे
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा और बेटा इब्राहिम, पिता सैफ अली खान से मिलने मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे।
15 जनवरी देर रात अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के बारे में जानकारी मिलते ही इब्राहिम करीब सुबह तीन बजे अस्पताल पहुंचे। वही सारा भी काफी तनाव में नजर आ रही थीं। दोनों भाई-बहन के साथ अस्पताल के कर्मचारी मौजूद थे।
सैफ अली खान को छह बार चाकू मारा गया और फिलहाल लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी चल रही है।
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को उनके बांद्रा वाले घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया, जिसके बाद उन्हें सुबह साढ़े तीन बजे अस्पताल लाया गया था।