R Madhavan: बॉलीवुड अभिनेता आर. माधवन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जीडीएन’ की शूटिंग खत्म कर ली है।
कृष्णाकुमार रामाकुमार द्वारा लिखी और निर्देशित इस फिल्म में प्रियामणि और जयराम समेत कई और कलाकार भी हैं। वर्गीज मूलन पिक्चर्स और माधवन की ट्राईकलर फिल्म्स के बैनर तले बनी ये फिल्म जीडी नायडू की बायोपिक है। वो एक इंजीनियर थे। उन्होंने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अहम योगदान दिया।
फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए दी गई। इसके कैप्शन में लिखा, “और… #जीडीएन की शूटिंग खत्म हो गई है.. #रैपअप पार्टी।” माधवन हालिया रिलीज ‘धुरंधर’ में नजर आए। फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से कोयंबटूर में हुई, जो उस महान व्यक्ति का जन्मस्थान है जिसे ‘भारत का एडिसन’ कहा जाता था, ताकि उनके जीवन और समय की प्रामाणिकता सुनिश्चित की जा सके।
फिल्म ‘जीडीएन’ में आर. माधवन के साथ प्रियामणि, जयराम और योगी बाबू जैसे सितारे भी अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशन की कमान कृष्णकुमार रामकुमार के कंधों पर है। इसे वर्गीस मूलन पिक्चर्स ने ट्राईकलर फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। प्रोडक्शन टीम में अरविंद कमलनाथन सिनेमैटोग्राफर और क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं। मुरलीधरन एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। बता दें कि इसके अलावा माधवन को अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ ‘दे दे प्यार दे 2’ में भी देखा जाएगा। यह 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।