Pushpa 2: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ छह दिसंबर को रिलीज होगी, फिल्म के मेकर्स ने बताया कि सुकुमार के डायरेक्शन में बन रही फिल्म “पुष्पा 2: द रूल” अल्लू अर्जुन की “पुष्पा 1: द राइज” का सीक्वल है, जो दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स पर पोस्ट में प्रोडक्शन बैनर माइथ्री मूवी मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया, पहले यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी।
स्टूडियो ने नए पोस्टर के साथ लिखा कि “हमारा इरादा आपको बेस्ट देने का है। बड़े पर्दे पर यादगार अनुभव के लिए इंतजार बढ़ता जा रहा है। #’पुष्पा 2: द रूल’ छह दिसंबर 2024 को दुनियाभर में ग्रैंड रिलीज होगी। उनका राज अभूतपूर्व होगा। उनका राज अभूतपूर्व होगा।”
रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म “पुष्पा: द राइज़” की बात करें तो यह फिल्म लाल चंदन की तस्करी पर बेस्ड है, जो सिर्फ आंध्र प्रदेश के शेषचलम पहाड़ियों में उगती है। “पुष्पा 2: द रूल” को सुकुमार राइटिंग्स की मदद से माइथ्री मूवी मेकर्स के नवीन यरनेनी और वाई रविशंकर ने प्रोड्यूस किया है।