Punjab 95: फिल्म ‘पंजाब 95’ सात फरवरी को नहीं होगी रिलीज

Punjab 95: अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने जानकारी दी है की सात फरवरी को पर्दे पर आने वाली उनकी फिल्म ‘पंजाब 95’ की रिलीज टाल दी गई है।

मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर बनी ये फिल्म बिना किसी कट के अगले महीने भारत के अलावा पूरे विश्व भर के सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी।

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने फिल्म रिलीज के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, “हमें खेद है कि फिल्म ‘पंजाब 95’ किन्हीं कारणों से सात फरवरी को रिलीज नहीं हो पाएगी”।

हनी त्रेहन द्वारा निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला की RSPV मूवीज़ द्वारा निर्मित ये फिल्म पंजाब में आतंकवाद के दौरान न्याय के लिए खालरा के अथक प्रयासों पर आधारित है और मानवाधिकार उल्लंघनों और सिखों के लापता होने की उनकी जांच को दिखाती है।

सात 1995 में खालरा को अगवा कर उनकी हत्या कर दी गई थी। साल 2023 में टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव (TIFF) में ‘पंजाब 95’ का विश्व प्रीमियर होना था, लेकिन आयोजकों ने बिना किसी अधिकारिक जानकारी के इसे लिस्ट से हटा दिया। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल और सुविंदर विक्की भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *