Prakriti kakar: सिंगर प्रकृति कक्कड़ ने की शादी, बिजनेसमैन विनय आनंद संग लिए सात फेरे

Prakriti kakar: “मजनू”, “सोना लगदा” और “सुधर जा” जैसे गानों के लिए मशहूर गायिका प्रकृति कक्कड़ ने बिजनेसमैन विनय आनंद से शादी कर ली है। गायिका ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा करते हुए खुशखबरी दी।

प्रकृति कक्कड़ ने गोल्डन कढ़ाई वाला मैरून लहंगा पहना और पन्ना के गहनों से अपना लुक पूरा किया। उन्होंने हल्का मेकअप किया और बालों को जूड़े में बांधा। वहीं, विनय आनंद ने आइवरी रंग की शेरवानी पहनी और उससे मेल खाते गहने पहने।

प्रकृति कक्कड़ ने बिजनेसमैन विनय आनंद संग सात फेरे लिए। इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा- “जस्ट मैरिड। 23.01.2026।” कई मशहूर हस्तियों ने कमेंट सेक्शन में प्रकृति कक्कड़ और विजय आनंद को बधाई दी। मानुषी छिल्लर ने लिखा, “हाउ ब्यूटीफुल, बधाई हो।”

तृप्ति डिमरी ने कहा, “बधाई हो।” स्टेबिन बेन ने कहा, “बधाई हो आप दोनों को।”

प्रकृति कक्कड़ और बिजनेसमैन विनय आनंद ने अप्रैल 2025 में सगाई की थी। तीन साल से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए सगाई की खबर साझा की थी, जिसमें लिखा- “सभी प्रेम कहानियां खूबसूरत होती हैं, लेकिन हमारी मेरी पसंदीदा है। हाय मंगेतर।” इसमें उनकी सगाई की कई तस्वीरें भी शामिल थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *