Panchayat: फेमस वेब सीरीज ‘पंचायत’ का सीजन 4 का टीज़र रिलीज

Panchayat: फेमस वेब सीरीज ‘पंचायत’ के चौथे सीजन का ट्रेलर जारी हो गया है, इस ट्रेलर में फुलेरा में चुनावी माहौल तो देखने को मिला ही। इसके साथ ही रिंकी और सचिव जी (अभिषेक त्रिपाठी) की लव स्टोरी भी आगे बढ़ती दिख रही है। ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि शायद फैंस की डिमांड पूरी हुई है और चौथे सीजन में रिंकी और सचिव जी की प्रेम कहानी आगे बढ़ेगी।

शो के एक्टर जितेंद्र कुमार नए सीजन में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय और संविका के साथ वापसी कर रहे हैं। दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार द्वारा निर्मित, ‘पंचायत’ सीरीज अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक इंजीनियरिंग स्नातक है। नौकरी का कोई बेहतर विकल्प न होने के कारण वह उत्तर प्रदेश के फुलेरा नामक काल्पनिक गांव के पंचायत कार्यालय में सचिव के रूप में काम करता है।

उन्होंने कहा कि नया सीज़न ‘नई चुनौतियां, जाने-पहचाने चेहरों और हास्य, गर्मजोशी और बारीकियों के साथ छोटे शहर के जीवन की लय को पकड़ने वाले ढेर सारे कॉमिक ट्विस्ट लेकर आएगा।’’ इसके लॉगलाइन में लिखा है, ‘‘रैली के गीतों, बुलंद संकल्पों और धूमधाम के साथ, गांव एक गुंजायमान युद्ध के मैदान में बदल जाता है। दोनों ही गुट एक दूसरे को मात देने और योजना बनाने की होड़ में लग जाते हैं, और फुलेरा अराजकता के माहौल में तब्दील हो गया है।’’

चंदन कुमार ने कहा कि ‘पंचायत’ लिखना उनके लिए अपने अंदर गहरी खोज और कृतज्ञता की यात्रा रही है। उन्होंने कहा कि ‘‘इस सीरीज़ को खास बनाने वाली बात यह है कि प्रत्येक सीज़न किस तरह से स्वाभाविक रूप से सामने आता है। हमारा प्रयास नए पात्रों और गतिशीलता को पेश करके कथा को ताज़ा रखना है, जबकि यह सुनिश्चित करना भी है कि यह फुलेरा की भावनात्मक लय के अनुरूप रहे।’’

गुप्ता ने कहा कि मंजू देवी का किरदार निभाना बेहद संतुष्टिदायक रहा, क्योंकि वह सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले और भरोसेमंद किरदारों में से एक बन गई हैं।

उन्होंने कहा कि ‘‘पंचायत के सभी सीज़न में, एक झिझकने वाली प्रधान से लेकर फुलेरा के मामलों में एक आत्मविश्वासी आवाज़ बनने तक का उनका सफ़र देखना रोमांचक रहा है। हर अध्याय के साथ, पंचायत शृंखला न केवल गांव के जीवन में बल्कि हर किरदार के विकास में गहराई जोड़ती है। सीज़न चार अप्रत्याशित मोड़ लाता है – जिससे कहानी और भी ज़्यादा आकर्षक हो जाती है।’’

फुलेरा गांव में चुनावी हंगामा — ट्रेलर में सचिव जी (जीतेंद्र कुमार) फिर चुनावी राजनीति की चक्करों में उलझते नजर आ रहे हैं, और मंजू देवी व क्रांति देवी जैसे नए व पुराने चेहरे रंग जमा रहें हैं

हास्य और राजनीति का तड़का — समोसे की चटनी पर राजनीति और शांत गांव से सुलगती पोलिटिकल ड्रामा दर्शकों का मनोरंजन दोगुना कर रही है

स्टारकास्ट की वापसी — जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव जैसे पसंदीदा कलाकार एक बार फिर कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *