Padma Shri: पद्मश्री के लिए चुने जाने पर आर. माधवन ने कहा- यह सिर्फ पुरस्कार नहीं, जिम्मेदारी है

Padma Shri:  आर. माधवन को 2026 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह भारत के बहुत बड़े और सम्मानित नागरिक पुरस्कारों में से एक है। माधवन ने पुरस्कार मिलने की खुशी के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया है।

माधवन ने एक बयान में कहा, “मैं पद्मश्री पुरस्कार को बहुत सम्मान और विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं। यह सम्मान मेरी सोच से भी कहीं ज्यादा बड़ा है। मैं इसे अपने पूरे परिवार की ओर से ले रहा हूं, क्योंकि उनके लगातार साथ और भरोसे ने ही मुझे सबसे ज्यादा ताकत दी है।”

आर माधवन ने आगे कहा, “यह पुरस्कार मेरे गुरुओं के आशीर्वाद, शुभचिंतकों की अच्छी शुभकामनाओं, लोगों के प्यार और समर्थन, और सबसे ऊपर भगवान की कृपा से ही मिल पाया है। इन सबने मेरी जिंदगी को बनाया और मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। मैं इसे सिर्फ एक पुरस्कार नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी मानता हूं। मैं वादा करता हूं कि इस सम्मान को पूरी ईमानदारी, गरिमा और उन अच्छे मूल्यों के साथ निभाऊंगा, जिनका यह प्रतीक है।’

उन्होंने कहा, “आप सबके इतने प्यार और संदेशों से मेरा दिल कृतज्ञता से भर गया है। आने वाले समय में भी मैं सच्चाई, विनम्रता और पूरी लगन से सेवा करता रहूंगा। आप सभी के प्यार और संदेशों से मैं बहुत अभिभूत हूं। फिर से दिल से धन्यवाद।”

इस वर्ष केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 131 पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया।इनमें 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्मश्री शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *