Netflix: नेटफ्लिक्स और बालाजी टेलीफिल्म्स ने लॉन्ग-टर्म क्रिएटिव पार्टनरशिप की घोषणा की

Netflix: स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड ने शनिवार को एक लंबी रचनात्मक साझेदारी की घोषणा की है। इस सहयोग के तहत दोनों मिलकर अलग-अलग तरह की कहानियों पर आधारित कई प्रोजेक्ट्स तैयार करेंगे।

इस साझेदारी के तहत नेटफ्लिक्स और बालाजी मिलकर स्ट्रीमिंग दर्शकों के लिए नया कंटेंट पेश करेंगे। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ये सहयोग बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की अलग-अलग इकाइयों जैसे बालाजी मोशन पिक्चर्स और बालाजी टेलीफिल्म्स डिजिटल तक होगा।

इस साझेदारी का पहला प्रोजेक्ट एक बिना नाम वाली वेब सीरीज है, जो इस समय अंतिम चरण में है। आने वाले समय में और भी कई प्रोजेक्ट्स शुरू किए जाने की उम्मीद है।

एकता कपूर ने कहा कि “बालाजी टेलीफिल्म्स में कहानी सुनाना हमेशा हमारे मुख्य काम रहा है — चाहे वो सिनेमा हो, टेलीविजन या डिजिटल प्लेटफॉर्म। नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी करना, जो दुनिया का सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है और अपने बेहतरीन कंटेंट और लगातार इनोवेशन के लिए जाना जाता है, हमारे लिए एक बड़ा मौका है।”

उन्होंने आगे कहा, “ये हमें मजबूत, सांस्कृतिक रूप से जुड़ी और भावनात्मक रूप से गूंजने वाली कहानियां ग्लोबल दर्शकों तक पहुंचाने का मौका देता है। इस नए सहयोग की शुरुआत एक रोमांचक नए अध्याय का संकेत है, जहां हम रचनात्मक सीमाओं को आगे बढ़ाते रहेंगे और ऐसे कंटेंट पेश करेंगे जो हर जगह लोगों का मनोरंजन करे, प्रेरित करे और उन्हें जोड़ सके।”

नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट वाइस प्रेसिडेंट मोनिका शेरगिल ने एकता कपूर को लेकर कहा, “वे भारतीय मनोरंजन को आकार देने वाली ताकत हैं, जिनकी अनोखी कहानियां और किरदार इतने प्रभावशाली रहे हैं कि हैशटैग्स के आने से पहले ही वे पॉप कल्चर का हिस्सा बन गए थे।”

“उनकी रचनात्मकता और दर्शकों की भावनाओं की गहरी समझ ने उन्हें लगातार अलग बनाया है और पिछले दो दशकों से भारत में ये तय करने में अहम भूमिका निभाई है कि लोग क्या देखना और पसंद करना चाहते हैं।”

शेरगिल ने कहा, “नेटफ्लिक्स में हमारा फोकस अलग-अलग टेस्ट वाले दर्शकों को सेवा देना है और ये गठबंधन अनोखी कहानियां लेकर आएगा, जो हमारी रचनात्मक यात्रा में एक रोमांचक नया अध्याय साबित होगा।” बालाजी और नेटफ्लिक्स पहले भी कई प्रशंसित फिल्मों पर साथ काम कर चुके हैं, जिनमें “कटहल”, “पगलैट”, “जाने जान”, “डॉली किटी” और “वो चमकते सितारे” शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *