Munjya: हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ ने बॉक्स ऑफिस पर 80.11 करोड़ रुपये की कमाई की है, आदित्य सरपोतदार डायरेक्टिड इस फिल्म में शरवरी वाघ, अभय वर्मा और मोना सिंह लीड रोल में हैं, ये फिल्म सात जून को रिलीज हुई थी।
प्रोडक्शन बैनर मैडॉक फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल ‘एक्स’ पेज पर फिल्म के कलेक्शन को लेकर जानकारी दी, मैडॉक फिल्म्स ने पोस्ट के साथ कैप्शन में “मुंज्या का एक और हफ्ता बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहा है।”
उन्होंने बताया है कि फिल्म का कुल डोमेस्टिक कलेक्शन रिलीज के 16 दिनों में 80.11 करोड़ रुपये है, मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी “मुंज्या” पौराणिक प्राणी की कहानी है, जिसकी जड़ें मराठी लोककथाओं में हैं।
इसमें सुहास जोशी, अजय पुरकर और भाग्यश्री लिमये मुख्य किरदार में हैं, हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म “स्त्री 2” 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ये 2018 की “स्त्री” का सीक्वल है।