Mrunal Thakur: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर 32 साल की हो गईं, पिछले छह सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहीं अभिनेत्री को “बाटला हाउस”, “हाय नन्ना”, “जर्सी”, “सीता रामम”, “गुमराह” जैसी फिल्मों में उनके शानदार काम के लिए जाना जाता है।
मृणाल ने कई पुरस्कार जीते हैं। इनमें फिल्म ‘लव सोनिया’ में बेस्ट न्यूकमर के लिए लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल, सिनेमा में विविधता के लिए मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स, बेस्ट फीमेल डेब्यूट और बेस्ट एक्ट्रेस के लिए साउथ इंडियन इंटरनेशनल अवॉर्ड जीते हैं।
मृणाल ठाकुर जल्द ही ‘विश्वम्भरा’ में दिखाई देंगी। मल्लीदी वशिष्ठ डायरेक्टेड ये फिल्म 2025 में रिलीज होगी। फिल्म में त्रिशा कृष्णन, जान्हवी कपूर और चिरंजीवी लीड रोल में हैं।