Mithun Chakraborty: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार और मशहूर राजनेता मिथुन चक्रवर्ती सोमवार को 75 साल के हो गए, भारतीय सिनेमा में उन्होंने चार दशक से ज्यादा समय तक राज किया है। उन्होंने अपने शानदार अभिनय और बेहतरीन डांस मूव्स के बूते बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई है।
मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून, 1950 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था, फिल्म इंडस्ट्री में मिथुन का सफर जितना अनूठा है, उतना ही प्रेरणादायक भी है। उन्होंने कोलकाता में केमिस्ट्री में बीएससी (BSc) में स्नातक की डिग्री हासिल की, बाद में पुणे के प्रतिष्ठित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में प्रशिक्षण लिया।
मिथुन ने साल 1976 में मृणाल सेन की फिल्म “मृग्या” से अपने करियर की शुरुआत की। फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। इस फिल्म के उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला।
हालांकि मिथुन की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म साल 1982 में आई ”डिस्को डांसर” थी। इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात देश से लेकर विदेशों तक मशहूर कर दिया। उनके स्टाइल को लोगों ने खूब कॉपी किया।
इसके बाद मिथुन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।उन्होंने 1984 में आई फिल्म “कसम पैदा करने वाले की”, 1987 में आई फिल्म “डांस डांस”, 1990 में रिलीज फिल्म “अग्निपथ” और साल 1992 में आई “ताहादर कथा” जैसी कई हिट फिल्में दी। अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मिथुन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का एक और राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।
इसके अलावा, मिथुन चक्रवर्ती ने 90 के दशक में “प्यार का देवता” (1991), “स्वर्ग यहां नरक यहां” (1991), “घर जमाई” (1992), “आदमी” (1993) और “फूल और अंगार” (1993) जैसी और भी सुपरहित फिल्में की। मिथुन ने अपने फिल्म करियर में हिंदी, बंगाली, उड़िया और भोजपुरी सिनेमा में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने पर्दे पर बतौर लीड एक्टर रोमांटिक से लेकर एक्शन हीरो तक कई तरह के किरदार निभाए हैं।
मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण, पद्मश्री पुरस्कार भी मिल चुका है। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए साल 2024 में देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से उन्हें सम्मानित किया गया था।
हाल के सालों में मिथुन ने टेलीविजन पर अपनी अलग पहचान बनाई है। वो फिल्मों के बजाए टीवी पर रियलिटी शो में ज्यादा नजर आते हैं। “डिस्को डांसर” के नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती के लोग आज भी दिवाने है। उनकी एक्टिंग और डांस मूव्स आज तक लोगों को याद हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में मिथुन ने डांस, एक्शन और स्टाइल का ऐसा मेल दिखाया है जो फैंस को झूमने पर मजबूर कर देता है। वो अपने चाहने वालों के लिए ‘आइकन’ है, उनकी कहानी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है।