Metro In Dino: अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने उनकी आने वाली फिल्म ‘मेट्रो इन दिनो’ के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में दिल खोलकर गाया, उन्होंने ‘इश्क है या ठरक’ गाना गाकर प्रशंसकों को खुश कर दिया।
कपूर के साथ सारा अली खान, अली फजल, कोंकणा सेन शर्मा, फातिमा सना शेख और नीना गुप्ता समेत दूसरे कलाकार भी शामिल थे। स्पॉटिफाई के सहयोग से हुए इस म्यूजिक लॉन्च कार्यक्रम में सितारों ने खूब रंग जमाया।
यह फिल्म अनुराग बसु की 2007 में आई फिल्म ‘लाइफ इन ए…मेट्रो’ का सीक्वल है। फिल्म की चार कहानियां चार मुख्य मेट्रो शहरों- मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरू की हैं।
इस संगीतमय शाम में गायक-संगीतकार प्रीतम, गायिका शिल्पा राव, पापोन, शाश्वत सिंह और राघव चैतन्य ने भी परफॉर्म किया।
‘मेट्रो इन दिनों’ का निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार और अनुराग बसु प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड ने किया है। इसमें अनुपम खेर और पंकज त्रिपाठी भी हैं, यह फिल्म चार जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।