Made in Heaven 2: मेड इन हेवन का ट्रेलर किया गया रिलीज, ग्रैंड वेडिंग के पीछे की दिखेगी कहानी

Made in Heaven 2: मेड इन हेवन के अनाउंस के बाद आज अब इसका ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें शादियों के ठाठ-बाट के पीछे की कहानियां दिखाई जाएगी। इसके शानदार ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसमें कई बड़े स्टार्स का कैमियो भी होगा।

मेड इन हेवन के ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया है, इस सीजन में इसमें कई ग्रैंड वेडिंग दिखाई देंगी। इन शादियों के पीछे की कहानियां सभी का दिल छू लेगी, इसके साथ ही सभी जोड़े अपनी अपनी जिंदगियों की उधेड़बुन में उलझे रहेंगे। तो वेडिंग प्लानर करण और तारा लोगों के इस खास दिन को स्पेशल बनाएंगे।

Made in Heaven 2:  Made in Heaven 2

इसके 2 सीजन में बिग फैट इंडियन वेडिंग्स के कल्चर को एक बार फिर से दिखाया जाएगा। इसमें परंपराएं, अधूरी हसरतें, मॉर्डन लव और रॉयल शादियों के साथ ही इनके पीछे की दर्द से भरी कहानियां भी दिखाई जाएंगी।

Made in Heaven 2: इस बार तारा आदिल और फैजा के रिश्ते का सच जानने के बाद इससे निकलने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं, तो मोना सिंह के साथ ही कई नए चेहरे भी देखने को मिलेगें। बड़े चेहरों में पुलकित सम्राट, संजय कपूर, नीलम, दीया मिर्जा, मृणाल ठाकुर, राधिका आप्टे, इश्वाक सिंह, त्रिनेत्रा हलदर, भी सीरीज में नजर आएंगे.

यह सीजन आगामी 10 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा, जिसके लिए दर्शक काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *