Katrina Kaif: बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ को मालदीव की वैश्विक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है, मालदीव मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉरपोरेशन (एमएमपीआरसी) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
एमएमपीआरसी को विजिट मालदीव के नाम से भी जाना जाता है। उसने 41 साल की कैटरीना कैफ को ‘सनी साइड ऑफ लाइफ’ का नया चेहरा बनाया है। इससे मालदीव को एक लोकप्रिय पर्यटक और हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देेने में मदद मिलेगी।
विजिट मालदीव ने हाल ही में समर सेल कैंपेन लॉन्च किया है ताकि दुनियाभर से ज्यादा से ज्यादा सैलानी मालदीव की खूबसूरती, समृद्ध समुद्री जीवन और लग्जरी अनुभवों ले सकें, सन ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ ने कैपेन का चेहरा बनने पर खुशी जाहिर की।
उन्होंने कहा कि “मालदीव लग्जरी और नेचुरल ब्यूटी का शिखर है, ऐसी जगह जहां सादगी और शांति एक साथ मिलती है। ‘सनी साइड ऑफ लाइफ’ का फेस बनकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। इस कोलेबोरेशन के जरिए मैं दुनियाभर के लोगों को मालदीव की खासियत और बेहतरीन यात्रा अनुभव से परिचित कराने के लिए उत्साहित हूं।”
विजिट मालदीव के सीईओ और प्रबंध निदेशक इब्राहिम शिउरी ने कहा कि कैटरीना कैफ अपने व्यक्तित्व और वैश्विक पहचान के आधार पर मालदीव के पर्यटन के लिए एकदम सही चेहरा हैं। उन्होंने कहा कि “यह सहयोग वैश्विक दर्शकों के लिए बेहतरीन यात्रा का अनुभव कराएगा। मैं दुनिया भर के लोगों के यहां आने और कुछ नया करने में मदद के लिए उत्साहित हूं।”
उन्होंने कहा, “हम कैटरीना का अपने वैश्विक ब्रांड एंबेसडर के रूप में स्वागत करके बहुत खुश हैं, उनका व्यक्तित्व और दुनिया भर के दर्शकों के साथ उनके मजबूत रिश्तें उन्हें सनी साइड ऑफ लाइफ का एक आदर्श प्रतिनिधि बनाते हैं।” ये कोलेबोरेशन ऐसे वक्त में हुआ है जब भारत और मालदीव के रिश्तों में पिछले साल जनवरी के बाद से कुछ कड़वाहट देखी गई थी।