Kartik Aaryan: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में जहां वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहे, वहीं उनकी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर भी खूब बातें हो रही हैं। 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई और दर्शकों को कहानी भी ज्यादा पसंद नहीं आई।
फिल्म के फ्लॉप होने के बाद मीडिया में यह दावा किया जाने लगा कि कार्तिक आर्यन ने निर्माताओं को अपनी फीस में से करीब 15 करोड़ रुपये वापस लौटा दिए हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया कि अभिनेता ने फिल्म के नुकसान की भरपाई के लिए यह कदम उठाया है। हालांकि, इस दावे पर अब कार्तिक आर्यन की टीम ने सफाई दी है।
फीस लौटाने की खबरों पर टीम का इनकार
अमर उजाला ने जब इस मामले को लेकर कार्तिक आर्यन की टीम से संपर्क किया तो उन्होंने फीस लौटाने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। टीम का कहना है कि अभिनेता द्वारा किसी भी तरह की राशि लौटाने की बात पूरी तरह गलत है।
दरअसल, बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘धुरंधर’ की चर्चा के बीच खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। भारी प्रमोशन के बावजूद फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही।
करण जौहर से अनबन की अफवाहें भी बेबुनियाद
फिल्म के फ्लॉप होने के बाद यह अटकलें भी लगाई जाने लगीं कि कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच फिर से मतभेद हो गए हैं। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक ऐसा कुछ भी नहीं है। दोनों के रिश्ते सामान्य हैं और अभिनेता अपनी अगली फिल्म ‘नागजिला’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके निर्माता भी करण जौहर ही हैं।
फिलहाल, फीस लौटाने और अनबन से जुड़ी तमाम खबरों को कार्तिक आर्यन की टीम ने अफवाह बताया है और साफ किया है कि अभिनेता अपने आगामी प्रोजेक्ट्स पर पूरी तरह फोकस कर रहे हैं।