Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। फिल्म की रिलीज से सिर्फ एक हफ्ते पहले मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया है।
ट्रेलर की शुरुआत कार्तिक आर्यन के साथ होती है, जिसमें वो कहते हैं कि बीते कल और आने वाले भविष्य की छोड़कर सिर्फ वर्तमान में जीना चाहिए। जो मौजूदा वक्त में आपके पास है, उस पल का आनंद लो। इसके बाद ट्रेलर में अनन्या पांडे की एंट्री होती है, जो फिल्म में एक लेखक बनी हैं। 3 मिनट 21 सेकंड के इस ट्रेलर में कार्तिक आर्यन लड़की को इंप्रेस करने के लिए क्रीपी पंच लाइन मारते हैं, ट्रेलर में विदेशों की अच्छी-अच्छी लोकेशन हैं।
25 दिसंबर को होगी रिलीज
समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।
समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।