Kantara 2: ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

Kantara 2: फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है, फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर के सामने आने के बाद फैंस का उत्साह फिल्म को लेकर और भी बढ़ गया है। यही वजह है कि ट्रेलर सामने आने के बाद अब फैंस के रिएक्शन भी आना शुरू हो गए हैं।

‘कांतारा चैप्टर 1’ के ट्रेलर का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब ट्रेलर सामने आते ही फैंस फिल्म देखने के लिए उत्साहित हो गए हैं। अधिकांश यूजर्स ने एक्स पर ट्रेलर की तारीफ की है। कांतारा के ट्रेलर की तारीफ करते हुए एक फैंस का कहना है कि ये सिर्फ एक सिनेमा नहीं बल्कि आपकी रूह कंपा देने वाला और रोंगटे खड़े कर देने वाला अनुभव है। फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

वहीं कुछ एक यूजर ने फिल्म के बढ़े बजट पर ऋषभ शेट्टी की उम्मीदों का जिक्र करते हुए कहा फिल्म देखने के लिए इंतजार नहीं हो रहा। एक यूजर ने फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक की तारीफ करते हुए इसे पहली फिल्म से ज्यादा बड़ा और बेहतर बताया है।

एक यूजर का कहना है कि मेकर्स ने जानबूझकर ट्रेलर को कमजोर रखा है ताकि असली जादू सिर्फ सिनेमाघरों में ही महसूस किया जा सके। इसमें ढेरों अनदेखे और पहले कभी न देखे गए दृश्य और बीजीएम हमारे लिए इंतजार कर रहे हैं। ऋषभ शेट्टी स्टारर और निर्देशित ‘कांतारा चैप्टर 1’ 2 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के हिंदी ट्रेलर को बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने लॉन्च किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *