Jawan Movie: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ से विजय सेतुपति का पहला लुक हुआ आउट

Jawan Movie: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ से विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) का पहला स्टाइलिश लुक सामने आ गया है, एक्टर के इस लुक पर शाहरुख खान भी कायल हो गए हैं और पोस्टर शेयर कर खास बात लिखी है।

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान से विजय सेतुपति का पहला लुक रिलीज किया गया है, इसे शाहरुख खान ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा कि- “यहाँ उसे कोई रोक नहीं रहा है… या वहाँ है? ध्यान रहें!” इस फिल्म के जरिए विजय सेतुपति पहली बार किंग खान के साथ फिल्म में नजर आएंगे।

Jawan Movie: Jawan Movie

विजय साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार है और उनकी हर फिल्म का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब किंग खान ने ‘जवान’ में उनके लुक को रिवील कर दिया गया है। जिसमें विजय सनग्लासेस लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं और पोस्टर के साइड में विजय जैकेट और पेंट पहने काफी इंटेस नजर आ रहे हैं।

फिल्म ‘जवान’ का उनके फैंस को लंबे समय से इंतजार है,जिसे एटली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का प्रीव्यू रिलीज के दिया गया है अब फिल्म आगामी 7 सिंतबर 2023 को रिलीज की जाएगी।

Jawan Movie: इस फिल्म को  लेकर विजय सेतुपति और शाहरुख खान एक दूसरे की तारीफ करते रहते हैं, शाहरुख खान ने तो यहां तक कहा था कि कहा था कि विजय ‘मैड’ एक्टर हैं और वह अपने करियर को बेहतर करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *