Holi: मुख्यमंत्री धामी ने खेली कुमांउ होली, जाने कैसे मनाई जाती है कुमाऊनी होली

Holi: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान चंपावत गौरलचौड़ मैदान में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में होली खेली, इस दौरान कई क्षेत्रों से काफी बड़ी संख्या में होलीयारों ने एक से बढ़कर एक होली पेश की।

इस एक दिवसीय दौरे के दौरान चंपावत पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत की सुप्रसिद्ध खड़ी होली में प्रतिभाग कर होलियारों के साथ होली का गायान किया। चंपावत के पहाड़ी क्षेत्र में एकादशी पर्व पर चीर बन्धन के साथ शुरू होने वाली खडी होली की अपने आप मे एक महत्वपूर्ण परंपरा रही है, काली कुमांउ के नाम से विख्यात चंपावत क्षेत्र की खड़ी होली काफी मशहुर है। यहां धार्मिक स्थलों के साथ-साथ नीजि स्थानों पर होली की अपनी एक मान्यता है।

फाल्गुन में खिले बसंती आबो हवा के बीच चंपावत गोरलचौड़ मैदान में ढोल मजिरे की थाप पर कदम से कदम मिलाते हुए चंपावत काली कुमांउ की होली अपने आप में एक अलग की पहचान रखती है। इस काली कुमांउ की विख्यात होली में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कदम से कदम मिलाकर होली का खुब आनंद लिया। आजदी के दौर पहले से चली का रही चंपावत जिले में खड़ी होली का गायन आज भी लगातार जारी है।

कहा जाता है कि आजा दी के दौर में अंग्रेजी हुकुमत के साथ-साथ चंद राजाओं ने भी यहां खड़ी होली का भरपूर आनंद लिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ी की होली से उन्हे आज भी बहुत लगाव है। सीएम ने कहा कि चंपावत जिले को जल्द ही मॉडल जिले के रूप में आपको देखने को मिलेगा। कहा कि हर वर्ग के लोगों को साथ में लेकर सरकार कार्य कर रही है। जिले के साथ साथ उत्तराखंड में लगातार नए नए आयाम स्थापित कर रहा है। कहा कि अवैध धार्मिक स्थलों को हटाने का कार्य करने के साथ अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया जा रहा है। बीते दिनों हल्द्वानी में हुई घटना में कहा कि कोई भी इस तरह का कार्य करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। नकल विरोधी कानून लागू होने से युवाओं को रोजगार मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *