Haunted 3D: निर्देशक विक्रम भट्ट की फिल्म ‘हॉन्टेड 3डी घोस्ट ऑफ द पास्ट’ का टीजर रिलीज हो गया है, एक बार फिर से दर्शकों को भूतिया महलों की कहानी देखने को मिलेगी।
साल 2011 में हॉन्टेड 3डी फिल्म रिलजी हुई थी, अब उसी फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है ‘हॉन्टेड 3डी घोस्ट ऑफ द पास्ट’, जिसका टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में एकबार फिर से मिमोह चक्रवर्ती नजर आ रहे हैं
खौफनाक टीजर रिलीज
‘हॉन्टेड 3डी घोस्ट ऑफ द पास्ट’ फिल्म का 1 मिनट 20 सेकेंड का टीजर रिलीज किया गया है। इसकी शुरुआत काले घने जंगलों से होती है। इसके बाद मिमोह चक्रवर्ती कार में बैठकर एक भूतिया बंगले में जाते है, जो बेहद ही डरावना है। इसके बाद वहां अजीब-अजीब सी घटनाएं होती हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म?
टीजर रिलीज के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज तारीख का भी एलान कर दिया है, यह फिल्म सिनेमाघरों में 21 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में महाक्षय चक्रवर्ती उर्फ ‘मिमोह’ और चेतना पांडे नजर आएंगे। ‘राज’ ‘1920’ जैसी हॉरर फिल्मों के निर्देशन के लिए मशहूर विक्रम भट्ट इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जबकि फिल्म का निर्माण आनंद पंडित और राकेश जुनेजा द्वारा किया जा रहा है।