Ginny Weds Sunny 2: लोकप्रिय रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म गिन्नी वेड्स सनी के सीक्वल में इस बार फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे मडगांव एक्सप्रेस फेम अविनाश तिवारी और 12वीं फेल की मेधा शंकर। निर्माताओं ने इसका आधिकारिक ऐलान किया। गिन्नी वेड्स सनी 2 का निर्देशन प्रशांत झा कर रहे हैं और इसे सौंदर्य प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता विनोद बच्चन प्रोड्यूस कर रहे हैं। मूल फिल्म में यामी गौतम और विक्रांत मैसी ने दर्शकों का दिल जीता था, जिसका प्रीमियर 2020 में नेटफ्लिक्स पर हुआ था।
नई कास्टिंग को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में उत्साह है, क्योंकि अविनाश और मेधा दोनों ही अपने-अपने प्रोजेक्ट्स से हाल ही में सुर्खियों में रहे हैं। अविनाश तिवारी और मेधा शंकर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर साझा कर अपने फैन्स को खुशखबरी दी। पोस्ट से साफ है कि सेट पर काम शुरू हो चुका है और टीम जोश से भरपूर है। निर्माता विनोद बच्चन ने एक बयान में कहा, “पहली फिल्म को दर्शकों से जो प्यार मिला, उसने हमें इस दुनिया में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस बार हम एक नई कहानी, नए किरदार और नई जोड़ी के साथ वापसी कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि ये सीक्वल और भी ज़्यादा दिल, हंसी और जुड़ाव लेकर आएगा।”
विनोद बच्चन इससे पहले तनु वेड्स मनु और शादी में जरूर आना जैसी फिल्मों के निर्माण से जुड़े रहे हैं। ऐसे में उनसे दर्शकों को एक मजेदार, भावनात्मक और मनोरंजक कहानी की उम्मीद है। निर्माताओं की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, गिन्नी वेड्स सनी 2 में रोमांस, पारिवारिक ड्रामा, हास्य और दिल छू लेने वाले पल शामिल होंगे, जिससे ये फिल्म सभी उम्र के दर्शकों के लिए खास बन सकेगी। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन नई जोड़ी और फ्रेश प्लॉट को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है।