Ghar Kab Aaoge: देशभक्ति फिल्मों की जब भी बात होती है, ‘बॉर्डर’ का नाम अपने आप जुबां पर आ जाता है। अब वर्षों बाद ‘बॉर्डर 2’ के साथ वही जज्बा और वही भावनाएं एक बार फिर लौटती नजर आ रही हैं। हाल ही में फिल्म के मच अवेटेड गाने ‘घर कब आओगे’ का वीडियो लॉन्च किया गया।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’, 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, फिल्म का गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज हो चुका है। जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और अपनी राय भी शेयर कर रहे हैं। यूट्यूब पर गाना ‘घर कब आओगे’ नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने ने एक ही घंटे में 1 मिलियन व्यूज पार कर लिए थे, अब चार घंटों के अंदर इस गाने को यूट्यूब पर 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
‘बॉर्डर 2’ के गाने ‘घर कब आओगे’ गाने के वीडियो को लॉन्च किया गया। इस दौरान अहान शेट्टी ने मंच पर आते ही सनी देओल के पैर छुए। वहीं सोनू निगम ने भी मंच पर आते ही सनी को गले लगा लिया। जहां माहौल सिर्फ एक इवेंट का नहीं, बल्कि भावनाओं, सम्मान और विरासत का प्रतीक बन गया।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ साल 1997 की हिट फिल्म ‘बॉर्डर’ की अगली कड़ी है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित एक बड़ी हिंदी वॉर ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं।