Fateh: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोनू सूद की फिल्म “फतेह” की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं।
रेड कार्पेट जानी मानी हस्तियों से भरा हुआ था जिसमें कॉमेडियन समय रैना, अभिनेता सुनील शेट्टी, अमीषा पटेल और शरद केलकर जैसे लोग शामिल थे।
अभिनेता सोनू सूद खुद अपने सह-कलाकार शिवज्योति राजपूत के साथ मौजूद थे।
सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ काफी समय से चर्चा में थी, यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडीज,नसीरुद्दीन शाह और विजय राज जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
इस फिल्म को सोनू सूद ने लिखा और प्रोड्यूस किया है। फिल्म के डायरेक्टर भी वही हैं, ये फिल्म सूद के निर्देशन में पहली फिल्म है।