Bharat Bhhagya Viddhaata: अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ का किया ऐलान

: अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी नई फिल्म “भारत भाग्य विधाता” की घोषणा की। इससे पहले वो केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से अपने डायरेक्शन में बनी फिल्म “इमरजेंसी” के सर्टिफिकेट का इंतजार कर रही थीं। प्रोड्यूसर के अनुसार फिल्म का मकसद वर्किंग क्लास के हीरो की कहानी उजागर करना है, जो पर्दे के पीछे मेहनत करते हैं, यूनोइया फिल्म्स और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बनी “भारत भाग्य विधाता” की स्क्रिप्ट और डायरेक्शन मनोज तापड़िया का होगा।

रानौत ने एक्स पर किए पोस्ट में कहा कि “बड़े पर्दे पर असल जीवन की वीरता के जादू का अनुभव करें! ‘भारत भाग्य विधाता’ की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है, जो प्रोड्यूसर बबीता आशीवाल और आदि शर्मा और डायरेक्टर-राइटर मनोज तापड़िया के साथ गुमनाम हीरो को सिनेमाई श्रद्धांजलि है।”

उन्होंने आगे लिखा कि “यूनोइया फिल्म्स और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट ‘भारत भाग्य विधाता’ के साथ अपने पहले काम की शुरुआत कर रहे हैं। भारत भाग्य विधाता ​दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ने का वादा करता है, आशा, साहस और लचीलेपन की भावना को प्रेरित करता है।

यूनोइया फिल्म्स की बबीता आशिवाल ने कहा, “भारत भाग्य विधाता” में काम करना निश्चिततौर पर फायदेमंद रहा है। आशिवाल ने कहा कि “हमारा मकसद ऐसी फिल्म बनाना है, जो हमारे दर्शकों को पसंद आए। कंगना के साथ हमें विश्वास है कि फिल्म सही तालमेल बिठाएगी।” फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट के आदि शर्मा ने कहा, “कंगना के साथ इस फिल्म में हमारा जुड़ना ऐसी फिल्म बनाने पर केंद्रित है, जो सीमाओं को पार करके दर्शकों को गहराई से भावनात्मक रूप से जोड़ेगी।”

इस बीच हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की लोकसभा सांसद रानौत के डायरेक्शन में बनी फिल्म “इमरजेंसी” को अभी तक सीबीएफसी से मंजूरी नहीं मिली है। जबकि फिल्म छह सितंबर को रिलीज होने वाली थी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में रानौत की फिल्म की कई सिख धार्मिक संगठनों ने आलोचना की है। उनका कहना है कि फिल्म “सांप्रदायिक तनाव भड़का सकती है” और “गलत सूचना फैला सकती है”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *