Elvish Yadav: आज बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की है, इस दौरान उन्होंने एल्विश यादव को शो जितने पर बधाई दी.
हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब अपने नाम किया, जिसके बाद उन्हें बधाई का तातां लग गया है. इसके साथ ही एल्विश ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.
Elvish Yadav: 
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एल्विश यादव के साथ हुई मुलाकात की एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा कि- “हरियाणवियों का दबदबा हर क्षेत्र में जारी है, बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता @ElvishYadav से आज संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर भेंट की..उन्हें इस शो को जीतने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं..”
इस फोटो में एल्विश यादव सीएम खट्टर से बुके लेते दिखाई दे रहे हैं और वह काफी सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं. इसमें उन्होंने ब्लू कलर का ट्रैक सूट पहना हुआ है.