Ek Din Teaser: फिल्म ‘एक दिन’ का टीजर रिलीज, साई पल्लवी के लिए धड़का जुनैद का दिल!

Ek Din Teaser: आज फिल्म ‘एक दिन’ का टीजर रिलीज किया है, इस फिल्म में जुनैद के साथ साई पल्लवी लीड रोल में हैं। टीजर में दोनों एक-दूजे से रोमांस करते दिखे हैं।

जुनैद खान और साई पल्लवी की इस फिल्म को जुनैद के पिता और एक्टर आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का टीजर आमिर खान टॉकीज के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, इसकी शुरुआत बड़े खूबसूरत तरीके से हुई है। साई और जुनैद आईने में एक-दूसरे को देखते हैं। जुनैद कहते हैं, ‘तुम्हारी मुस्कुराहट मुझे बहुत अच्छी लगती है मीरा। तुम्हारा दिल जीतूंगा या नहीं ये नहीं पता’। इसके बाद दोनों बर्फीली वादियों में एक-दूजे के साथ कीमती पल बिताते हैं और फिर अचानक सपना टूटता है।

साई पल्लवी कहती हैं, ‘फिल्मों में कितना जादू होता है न, कितना मैजिकल है। मगर असल जिंदगी में कभी ऐसा नहीं होता।’ जवाब मिलता है। कभी-कभी होता है जादू’। जुनैद और साई, दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री दिखी है। यह फिल्म 01 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान सुनील पांडे ने संभाली है।

इस फिल्म के जरिए साई पल्लवी बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। ‘एक दिन’ के टीजर में उनके बोलने के लहजे में साउथ की लचक महसूस हुई है। मगर, पर्दे पर उनकी उपस्थिति कमाल की है। फिल्म के टीजर पर नेटिजन्स की सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है। फिल्म ‘एक दिन’ को कथित तौर पर थाई फिल्म ‘वन डे’ का रीमेक कहा जा रहा है। यहां तक कि कल रिलीज हुए पोस्टर के बाद इसे लेकर और ज्यादा चर्चा शुरू हो गई है। पोस्टर को लेकर नेटिजन्स ने मेकर्स पर मूल फिल्म से कॉपी करने के आरोप तक लगाए हैं।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *