Dunki: शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज पर फैन ने मनाया जश्न

Dunki: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को डेडिकेटेड एक फैन क्लब ने 21 दिसंबर को मुंबई में गेयटी गैलेक्सी थिएटर में किंग खान की फिल्म ‘डंकी’ का मॉर्निंग शो आयोजित किया।

शाहरुख के सबसे बड़े फैन क्लब के रूप में मशहूर एसआरके यूनिवर्स ने कहा कि उन्होंने राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ‘डंकी’ के लिए थिएटर में सुबह पांच बजकर 55 मिनट का स्पेशल शो आयोजित किया।

गेयटी गैलेक्सी थिएटर में फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने आए कॉमेडियन सुनील पाल ने कहा कि फिल्म में राजकुमार हिरानी का जादू है। ‘जादूगर’ राजकुमार हिरानी और ‘बाजीगर’ शाहरुख खान एक साथ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘डंकी’ निश्चित रूप से 2000 करोड़ रुपये की कमाई करेगी। शाहरुख के फैन की माने तो फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है।

शाहरुख खान के फैंस का कहना है कि ‘पठान’ की रिलीज से पहले बॉलीवुड में एक ठहराव था, फिर जवान आई और अब साल के आखिर में ब्लॉकबस्टर ‘डंकी’ आई है। एसआरके के एक और फैन जुबैर खान ने कहा कि शाहरुख की फिल्म की रिलीज फेस्टिवल की तरह है। ‘जवान’ की रिलीज पर ये जन्माष्टमी थी। अब डंकी की रिलीज के कुछ दिन बार ही क्रिसमस है, इसलिए वो इसे सेलिब्रेट भी उसी तरह कर रहे हैं।

फिल्म ‘डंकी’ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जो ‘डंकी फ्लाइट’ नाम की अवैध इमिग्रेशन पर बनी है। इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, ​​विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी नजर आएंगे। फैंस का कहना है कि “एक्साइटमेंट तो ये पूरा साल एक्साइटेड था। जो साल जैसे शुरू हुआ ‘पठान’ से एक पूरा साल ठहराव लग गया था पूरा बॉलीवुड में तो ‘पठान’ ने एक शुरुआत की उसकी। फिर ‘जवान’ आई और अब साल के अंत में ‘डंकी’। तो ‘डंकी’ के साथ एक ब्लॉकबस्टर अंत देने की तैयारी हो रही है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *