Diwali Bash: मनीष मल्होत्रा की ​​दिवाली पार्टी में बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने बिखेरे जलवे

Diwali Bash: मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा हर साल दिवाली से पहले पार्टी होस्ट करते हैं, उनकी पार्टी में बॉलीवुड जगत के कई सितारे नजर आते हैं। पार्टी में जाहन्वी कपूर, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कृति सेनन समेत कई स्टार ने जलवा बिखेरा।

पार्टी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन वो एक्ट्रेस रहीं, जिन्होंने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई साड़ियां पहनी हुई थीं। होलोग्राफिक से लेकर पारंपरिक साड़ियों में एक्ट्रेस कमाल की लग रहीं थीं।

जान्हवी कपूर होलोग्राफिक प्री-ड्रेप्ड साड़ी में काफी खूबसूरत लग रहीं थीं, जबकि अलीजेह डुअल-टोन सिल्वर-रोज गोल्ड सेक्विन साड़ी में स्टालिश लग रहीं थीं। वहीं कियारा आडवाणी एंबेलिस्ड साड़ी में प्रिटी लग रहीं थीं।

इनके अलावा अनन्या पांडे आइवरी शीयर साड़ी में, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ड्रामेटिक टील मरमेड-स्टाइल साड़ी में और शारवरी ब्लैक शीयर साड़ी में बेहद एलिगेंट लग रहीं थीं।

पार्टी में रेखा, शोभिता धूलिपाला, श्रद्धा कपूर, खुशी कपूर, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, अभय वर्मा, शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, आदित्य रॉय कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, कृति सेनन, विजय वर्मा और लक्ष्य भी स्टाइलिश दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *