Disha Patani: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) अपने बोल्ड लुक्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, अब दिशा पाटनी ने डायरेक्शन में अपना कदम रख दिया है. उनका पहला म्यूजिक एल्बम “Kyun Karu Fikar” रिलीज हो चूका है. जिसे फैन्स काफी पसंद भी कर रहे हैं.
दिशा पाटनी ने एक्टर से डायरेक्टर का सफर तय कर लिया है, दिशा पाटनी का बतौर डायरेक्टर पहला प्रोजेक्ट एक म्यूजिक एल्बम है और उनका पहला गाना “Kyun Karu Fikar” सोशल मीडिया पर रिलीज हो गया है. इसके साथ ही इस गाने में दिशा ने एक्ट भी किया है.
Disha Patani: 
इस song में दिशा पाटनी खूब अपनी कमर लचकाते हुए फैन्स को इम्प्रेस किया, इसके साथ ही वह इस सॉन्ग में अपनी क्यूटनेस और बोल्डनेस अदाओं से सबको घायल भी कर रही हैं. इसे सॉन्ग निकिता गांधी ने गाया है और वैभव पानी ने कंपोज वैभव किया है.
Disha Patani: दिशा पाटनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म योद्धा में नजर आ सकती हैं और कंगुवा मूवी में भी दिखाई देंगी, कंगुवा फिल्म को अगले साल पैन इंडिया 10 भाषाओं में रिलीज किया जा सकता है.