Diljit Dosanjh: दिल्ली के अलावा मुंबई और जयपुर में भी कॉन्सर्ट करेंगे पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने ‘दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024’ में दिल्ली के बाद दो और शहरों का नाम जोड़कर फैन को चौंका दिया है, दिलजीत दिल्ली के अलावा मुंबई और जयपुर में कॉन्सर्ट करने जा रहा है, इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी।

दिलजीत का ‘दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024’ अगले महीने से शुरू होगा, पेरिस में म्यूजिक कॉन्सर्ट के बाद सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी घोषणा की।

उन्होंने पोस्ट पर लिखा कि “सरप्राइज। डेली डे 2 स्टेडियम, जयपुर और मुंबई। नए शो जोड़े गए, टिकटों की जानकारी जल्द ही आने वाली है। दिल-लुमिनाटी टूर ईयर 2024।” दिल्ली में दिलजीत दोसांझ का बहुत बड़ा कॉन्सर्ट होने जा रहा है। शो के आयोजकों के मुताबिक 2.5 लाख टिकटों की बिक्री हो चुकी है। इसके साथ ही ये भारत में अब तक का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला कॉन्सर्ट टूर बन गया।

कई फैन शो की टिकट नहीं खरीद पाए थे, उन्होंने दिलजीत से भारत में और भी कॉन्सर्ट करनमे की गुजारिश की थी, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया यूजर्स के ग्रुप ने महंगे टिकटों के लिए दोसांझ और शो आयोजकों की आलोचना भी की।

दिल-लुमिनाती इंडिया टूर 2024″ 26 अक्टूबर को शुरू होगा, दोसांझ दिल्ली में कॉन्सर्ट करेंगे। उसके बाद हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता और दूसरे शहरों में शो होगा। उनका ये टूर 29 दिसंबर को गुवाहाटी में कॉन्सर्ट के साथ खत्म होगा। इस टूर को रिपल इफेक्ट स्टूडियो और सारेगामा इंडिया ने ऑर्गेनाइज्ड किया है। जिसमें टिकटिंग पार्टनर ज़ोमैटो लाइव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *