Dhurandhar: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही धुरंधर, रहमान डकैत बन छाए अक्षय खन्ना

Dhurandhar: फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, सच्ची घटना से प्रेरित इस फिल्म की जमकर तारीफ हो रही हैं। फिल्म के टीजर और ट्रेलर रिलीज के वक्त ही रणवीर सिंह से लेकर आर. माधवन के लुक पर खूब चर्चा हुई।

अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है और दर्शक इसे देख रहे हैं तो यह उम्मीदों पर खरी साबित हुई है। सबसे ज्यादा ध्यान अक्षय खन्ना ने आकर्षित किया है, सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों की मानो बाढ़ आ गई है।

इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने लयारी के माफिया रहमान डकैत का रोल अदा किया है। उन्होंने इस किरदार को इतनी खूबसूरत से निभाया है कि एक पल के लिए दर्शक भूल ही जाते हैं मानो ये अक्षय खन्ना हैं। साथ ही उनका लुक भी दमदार है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना की अदाकारी का ही कमाल है कि फिलहाल सोशल मीडिया पर उनके नाम की चर्चा हो रही है और उन्हें खूब सर्च किया जा रहा है।

इससे पहले इसी साल फरवरी में रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का रोल निभाकर तारीफें लूटी थीं। मगर, वह तो सिर्फ झांकी थी, असली रंग तो उन्होंने ‘धुरंधर’ में जमाया है। फिल्म में उन्हें स्क्रीन स्पेस भी काफी अच्छा मिला है, तो वे खूब लाइमलाइट लूट ले गए हैं। आलम ये हो गया है कि अक्षय दर्शकों की फेवरेट लिस्ट में शामिल हो गए हैं। संगीतकार और यूट्यूबर यशराज मुखाटे ने भी अक्षय खन्ना के काम की तारीफ की है। उन्होंने लिखा है, ‘अक्षय खन्ना ने ‘धुरंधर’ में जो आग लगाई है, मजा आ गया’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *