Chiranjeevi: एक्टर के. चिरंजीवी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

Chiranjeevi: मेगास्टार के. चिरंजीवी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि ने हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चिरंजीवी को सर्टिफिकेट सौंपा। गिनीज विश्व रिकॉर्ड सर्टिफिकेट के मुताबिक, “मेगास्टार अभिनेता/नर्तक कोनिडेला चिरंजीवी भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे प्रसिद्ध सितारे हैं, जिन्हें यह उपलब्धि 20 सितंबर 2024 को हासिल हुई।”

चिरंजीवी ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरे नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा। इतने सालों के फिल्मी करियर में डांस मेरे जीवन का हिस्सा बन गया था।

अभिनेता के करीबी सूत्रों ने बताया, “मेगास्टार चिरंजीवी ने 45 साल के अपने करियर में 156 फिल्मों में 537 गानों पर 24,000 से ज्यादा ‘डांस स्टेप’ किए। अभिनेता ने 22 सितंबर, 1978 को एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।”

कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार आमिर खान भी मौजूद थे, जिन्होंने अपने आप को चिरंजीवी का बहुत बड़ा फैन बताया। आमिर ने कहा कि “मैं उन्हें अपने बड़े भाई के तौर पर देखता हूं। मैं बहुत खुश हूं कि चिरंजीवी गारू को ये सम्मान दिया जा रहा है और इसके बारे में जानकर मैं वास्तव में बहुत रोमांचित था। अगर आप उनके किसी भी गाने में उन्हें देखेंगे, तो पता चलेगा कि वो ‘दिल से’ नाचते हैं और इसका भरपूर मजा लेते हैं।”

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में चिरंजीवी को बधाई दी और कहा, “ये तेलुगु लोगों के लिए गर्व की बात है कि लोकप्रिय फिल्म अभिनेता कोनिडेला चिरंजीवी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है।” चिरंजीवी ‘रुद्र वीणा’, ‘इंद्र’, ‘टैगोर’, ‘स्वयं कृषि’, ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’, ‘स्टालिन’ और ‘गैंग लीडर’ जैसी कई हीट फिल्में दी हैं। उन्हें इस साल देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *