Cannes 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वें एडिशन में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने वुमेन इन सिनेमा गाला में शिरकत की, उन्होंने इंस्टाग्राम पर पिक्चर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “ये यादगार रात थी।” फ्रांस में चल रहे इवेंट के मौके पर आयोजित डिनर में हिस्सा लेने वाली बॉलीवुड की छठीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी थीं। इसका आयेजन रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल और वैनिटी फेयर यूरोप ने किया था।
इवेंट के लिए उन्होंने ऑफ-शोल्डर पिंक एंड ब्लैक गाउन पहना हुआ था। इसकेे पीछे बो और हाथों में ब्लैक कर के ग्लव्स थे। उन्होंने अपने बालों को ऊंचे बन में बांधा और खूबसूरत नेकपीस और रिंग के साथ अपने लुक को पूरा किया, ‘सत्यप्रेम की कथा’ की अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर तस्वीरें शेयर की और पोस्ट के कैप्शन में लिखा,”एक यादगार रात।”
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के एक्स पेज के मुताबिक, वुमेन इन सिनेमा गाला ने छह महिलाओं को सम्मानित किया, कियारा आडवाणी के अलावा सम्मानित होने वालों में सऊदी अरब की सिंगर-एक्ट्रेस असील ओमरान, सऊदी अरब की एक्ट्रेस अधवा फहद, सेनेगल की डायरेक्र-स्क्रीनराइटर रमाता-टौले सई, थाई एक्ट्रेस-मॉडल सरोचा चानकिम्हा उर्फ फ़्रीन और मिस्र की एक्ट्रेस-मॉडल सलमा अबू डेफ़ शामिल थीं।