Border 2 Collection: बॉर्डर 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, 4 दिनों में 250 करोड़ के पार

Border 2 Collection:  देशभक्ति से भरपूर वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए रिलीज के महज चार दिनों में दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। गणतंत्र दिवस के लंबे वीकेंड का फिल्म को जबरदस्त फायदा मिला, वहीं दर्शकों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया ने इसकी कमाई को और मजबूती दी।

फिल्म को रिलीज के पहले दिन कुछ जगहों पर मॉर्निंग शोज रद्द होने का सामना करना पड़ा, इसके बावजूद ‘बॉर्डर 2’ ने भारत में 30 करोड़ रुपये नेट की दमदार ओपनिंग की। इसके बाद फिल्म की कमाई में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली। गणतंत्र दिवस पर फिल्म ने सबसे ज्यादा 59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

चार दिनों के विस्तारित ओपनिंग वीकेंड के अंत तक फिल्म ने भारत में करीब 180 करोड़ रुपये नेट की कमाई कर ली है, जो ग्रॉस कलेक्शन के हिसाब से लगभग 212.5 करोड़ रुपये बैठती है।

विदेशों में भी शानदार प्रदर्शन
घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ फिल्म ने विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। ओवरसीज मार्केट से ‘बॉर्डर 2’ ने अब तक करीब 4.3 मिलियन डॉलर (लगभग 38 करोड़ रुपये) की कमाई कर ली है।

सबसे तेज 250 करोड़ क्लब में शामिल
भारत और विदेशों की कमाई को मिलाकर ‘बॉर्डर 2’ का कुल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 251 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इसके साथ ही यह हाल के समय की उन हिंदी फिल्मों में शामिल हो गई है, जिन्होंने सबसे तेजी से 250 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म देशभक्ति, दमदार एक्शन और भावनात्मक कहानी के चलते दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *