Border 2: बॉर्डर 2 का गाना ‘जाते हुए लम्हों’ हुआ रिलीज

Border 2: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ चर्चाओं में बनी हुई है। ‘घर कब आओगे’ गाने की सफलता के बाद अब मेकर्स फिल्म का एक और नया गाना लेकर आए हैं। खास बात ये है कि यह गाना भी ‘बॉर्डर’ फिल्म के ही गाने का री-क्रिएटेड वर्जन है, मेकर्स ने आज ‘जाते हुए लम्हों’ गाना रिलीज किया है।

विशाल मिश्रा ने दी आवाज
‘जाते हुए लम्हों’ के इस री-क्रिएटेड वर्जन को विशाल मिश्रा ने गाया है, साथ में गाने में ओरिजनल सॉन्ग के सिंगर रूप कुमार राठौड़ की आवाज भी सुनाई देती है। ‘घर कब आओगे’ गाने की तरह ही इस गाने को भी मिथुन ने ही कंपोज किया है। जबकि ‘बॉर्डर’ फिल्म में इस गाने को जावेद अख्तर ने लिखा था और अनु मलिक ने कंपोज किया था। रूप कुमार राठौड़ की आवाज में बने ओरिजिनल गाने को अब विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है।

फिल्म से तीसरा गाना हुआ रिलीज
‘जाते हुए लम्हों’ ‘बॉर्डर 2’ का तीसरा गाना है। इस फिल्म से सबसे पहला गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज हुआ था। जिसे काफी पसंद किया गया। वहीं फिल्म से दूसरा गाना रोमांटिक सॉन्ग ‘इश्क दा चेहरा’ रिलीज हुआ था। अब यह तीसरा गाना रिलीज किया गया है।

फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। फैंस इस वॉर ड्रामा का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *