Bollywood: अभिनेत्री सोनम कपूर और अभिनेता इमरान खान स्टारर फिल्म ‘आई हेट लव स्टोरीज’ के 15 साल पूरे

Bollywood: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और अभिनेता इमरान खान स्टारर फिल्म ‘आई हेट लव स्टोरीज’ को रिलीज हुए 15 साल पूरे हो गए। इस फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया था और ये करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और यूटीवी मोशन पिक्चर्स के रॉनी स्क्रूवाला के बैनर तले बनी थी।

आज ही के दिन साल 2010 में रिलीज ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। सोनम कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर “15 Years of ‘I Hate Luv Storys'” लिखा हुआ एक वीडियो शेयर कर फिल्म के 15 साल पूरे होने का जश्न मनाया।

वहीं, धर्मा प्रोडक्शंस ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के सीन्स का एक वीडियो मॉन्टाज पोस्ट किया।

उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “विपरीत स्वभावों ने एक-दूसरे को आकर्षित किया और हमें हमेशा के लिए एक प्यार भरी कहानी दी, 15YearsOfIHateLuvStorys”। इस पोस्ट को करण जौहर और इमरान खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर री-शेयर किया।

‘आई हेट लव स्टोरीज’ की कहानी सिमरन (सोनम कपूर) और जय (इमरान खान) के इर्द-गिर्द घूमती है। सिमरन एक बेहद रोमांटिक लड़की होती है, जबकि जय प्यार से जुड़ी हर चीज से नफरत करता है। दोनों की सोच एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होती है, लेकिन फिर भी दोनों के दिल एक-दूसरे से जुड़ जाते हैं।” फिल्म में समीर दत्तानी, ब्रूना अब्दुल्ला और समीर सोनी भी अहम किरदार में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *