Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म मेकर कंगना रनौत का कहना है कि वे तीनों खान शाहरुख, सलमान और आमिर के साथ एक फिल्म बनाना चाहती है। कंगना कहती है कि वे उस फिल्म को खुद डायरेक्ट और प्रोड्यूस करना पसंद करेंगी।
ये बात उन्होंने फिल्म “इमरजेंसी” के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कही, एक्टिंग के अलावा इस फिल्म को कंगना ने प्रोड्यूस भी किया है। “इमरजेंसी” में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। ये फिल्म छह सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना बताती है कि वे दिवंगत एक्टर इरफान खान की बहुत बड़ी फैन है। कंगना का कहना है कि उन्हें अफसोस है कि वे कभी इरफान खान को डायरेक्ट नहीं कर पाईं।
शाहरुख और सलमान एक साथ फिल्म “करण अर्जुन” और “कुछ कुछ होता है” में काम कर चुके हैं। जबकि सलमान और आमिर ने एक ही फिल्म “अंदाज अपना अपना” में साथ काम किया है। लेकिन तीनों खान कभी बड़े पर्दे पर एक साथ नजर नहीं आए। कंगना सलमान खान के साथ साल 2011 में आई फिल्म “रेडी” में कैमियो कर चुकी है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद बनने के बाद “इमरजेंसी” कंगना रनौत की पहली फिल्म है जो रिलीज होने जा रही है। कंगना ने साल 2019 में “मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी” से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म को उन्होने कृष जगरलामुदी के साथ बनाया था। फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक लीड रोल में थे। इसे जी स्टूडियो और रनौत की मणिकर्णिका फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था।
कंगना रनौत, एक्ट्रेस एंड फिल्म मेकर “मैं तीनों खानों के साथ एक ही फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस करना चाहती हूं। मैं उनका टैलेंटेड साइड भी दिखाना चाहती हूं। वे एक्टिंग भी कर सकते हैं और अच्छे दिख भी सकते हैं। वे कुछ ऐसा भी कर सकते हैं जिसका समाज पर असर हो। मैं कई सारे एक्टर के साथ फिल्म बनाना चाहती हूं। एक अभिनेता जिसे मैं हमेशा से चाहती थी कि डायरेक्ट करूं, वे हैं इरफान खान साहब। अफसोस है कि आज वे हमारे बीच नहीं है। वो मेरे पसंदीदा खानों में से एक हैं। मैं उन्हें हमेशा याद करूंगी।”