Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का आज जन्मदिन है, आज वह 33 साल की हो गईं। कृति ‘मिमी’, ‘भेड़िया’, ‘लुका छुपी’, ‘राब्ता’, ‘आदिपुरुष’ जैसी कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं।
उन्होंने ‘हीरोपंती’ फिल्म से बॉलीवु़ड में डेब्यू किया था, इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे। कृति ने नेशनल अवॉर्ड के अलावा दो फिल्मफेयर अवॉर्ड, तीन आईफा अवॉर्ड जीता है और फोर्ब्स इंडिया की 2019 की सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में भी शामिल हो चुकी हैं।
उन्हें हाल ही में फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” और “क्रू” में एक्टिंग करते हुए देखा गया था। वह जल्द ही नेटफ्लिक्स फिल्म ‘दो पत्ती’ में काजोल के साथ नजर आएंगी। इसे शशांक चतुर्वेदी ने डायरेक्ट किया है, वहीं कृति इस फिल्म के जरिए प्रोडक्शन में भी हाथ अजमाने जा रही हैं।