Bollywood: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख वेब सीरीज की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं, उनकी पहली वेब सीरीज ‘पिल’ का प्रीमियर 12 जुलाई से जियो सिनेमा पर होगा।
राज कुमार गुप्ता ने ‘पिल’ का डायरेक्शन किया है, इससे पहले वे “आमिर”, “नो वन किल्ड जेसिका” और “रेड” जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। जियो सिनेमा ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम पेज पर इसकी स्ट्रीमिंग की जानकारी दी है।
“पिल” फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में भ्रष्टाचार और उसके खिलाफ व्हिसलब्लोअर की गंभीर लड़ाई पर बनाई गई है। इस वेब सीरीज को रोनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज़ ने तैयार किया है।