Bollywood: पाकिस्तानी फिल्मों में काम कर चुके हैं यह बॉलीवुड एक्टर

Bollywood: कई पाकिस्तानी कलाकारों ने बॉलीवुड में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है, ऐसे ही बॉलीवुड एक्टर्स ने भी पाकिस्तान की लॉलीवुड इंडस्ट्री में काम किया है और अपनी अलग पहचान बनाई। नसीरुद्दीन शाह, अरबाज खान, किरण खेर, ओम पुरी, नेहा धूपिया, जॉनी लीवर, श्वेता तिवारी और विनोद खन्ना उन सितारों में शामिल हैं जिन्हें पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में खूब तारीफ मिली।

हालांकि भारत की इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी इन सितारों का फैन बेस काफी ज्यादा हैं, लेकिन पाकिस्तान में भी इनकी अदाकारी के हजारों लोग कायल हैं। नसीरुद्दीन शाह ने दो हिट पाकिस्तानी प्रोडक्शन में काम किया है। वे फिल्म “खुदा के लिए” में नजर आए। उन्होंने एक और पाकिस्तानी फिल्म “ज़िंदा भाग” में भी काम किया जो बिग हिट रही।

बॉलीवुड फिल्म दरार से विलेन के रूप में एक्टिंग की शुरुआत करने वाले अरबाज खान ने पाकिस्तानी फिल्म गॉडफादर: द लीजेंड कंटीन्यूज़ में “शाकिर खान” का रोल निभाया। एक्ट्रेस, टीवी पर्सनालिटी और सांसद किरण खेर ने 2003 की पाकिस्तानी फिल्म ‘खामोश पानी’ में काम किया। स्विट्जरलैंड में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता।

इंटरनेशनल लेवल पर फेम पाने वाले दिवंगत एक्टर ओम पुरी ने कई पाकिस्तानी फिल्मों में एक्टिंग की थी। उनमें से 2016 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘एक्टर इन लॉ’ में उनके काम को काफी पसंद किया गया था। पूर्व मिस इंडिया नेहा धूपिया ने 2008 की पाकिस्तानी फिल्म “कभी प्यार ना करना” में वीना मलिक, ज़ारा शेख और मुअम्मर राणा के साथ एक्टिंग की थी।

बॉलीवुड में कॉमेडी के बादशाह जॉनी लीवर ने 2010 की फिल्म लव में ग़ुम में पाकिस्तानी एक्टर मुअम्मर राणा और रीमा खान के साथ एक्टिंग की थी। श्वेता तिवारी ने 2014 में आई पाकिस्तानी फिल्म “सल्तनत” में एक्टर अहसान खान के साथ काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने “परी” का रोल निभाया था, पंजाबी हिंदू परिवार में जन्मे बॉलीवुड के एक्टर विनोद खन्ना नेे 2007 में आई पाकिस्तानी उर्दू फिल्म गॉडफादर: द लीजेंड कंटीन्यूज़ में नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *