Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक और अदनान शेख के बीच घर के पहले हेड को लेकर हुई बहस

Bigg Boss OTT 3:  बिग बॉस ओटीटी सीजन थ्री अपने ड्रामे और कंटेस्टेंट्स की तकरार की वजह से दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचता है, आने वाले एपिसोड में बिग बॉस, घर का पहला हेड चुनने का ऐलान करेंगे।

इसके बाद कंटेस्टेंट्स ये तय करते नजर आएंगे कि कौन इस पद का हकदार है? अरमान और अदनान इस मुद्दे पर तीखी बहस करते नजर आएंगे।

लड़ाई में अरमान अदनान का जिक्र करते हुए कहते हैं, “तेरे जैसे बच्चे मैंने बहुत देखे हैं।” घर के बाकी सदस्य उन्हें शांत कराने के लिए उनके आसपास इकट्ठा होते दिखेंगे।

बिग बॉस ओटीटी थ्री जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *