Bigg Boss: “बिग बॉस ओटीटी थ्री” में वीकेंड का वार नजदीक आते ही स्ट्रेस बढ़ गया है, पॉलोमी दास के इलिमिनेशन के बाद आठ पार्टिसिपेंट्स पर चौथी बार बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
मुनीषा ने नेजी से कहा कि वो इलिमिनेशन से डरी हुई हैं, नैजी ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वह घर से बेदखल नहीं होंगीं। मुनीशा का कहना है कि उन्होंने हकीकत में शो को अपना 110 फीसदी दिया है और उन्हें खुशी है कि घर में अच्छा माहौल बनाया है। फाइनली वो कहती हैं, ”मैं कमजोर नहीं हूं।”
वहीं मुनीशा कृतिका का टैरो पढ़ती हैं और कृतिका के स्वभाव के बारे में बात करती हैं, मुनीषा ने बताया कि दर्शकों को अरमान और कृतिका में से कृतिका ज्यादा पसंद हैं।
बिग बॉस ओटीटी थ्री में रणवीर शौरी, साई केतन राव, विशाल पांडे, कृतिका मलिक, चंद्रिका दीक्षित उर्फ वड़ा पाव गर्ल, सना मकबूल और अरमान मलिक भी हैं।