Bigg Boss 19: बिग बॉस सीजन 19 में घरवालों के बीच ड्रामा हर दिन बढ़ता जा रहा है। नए सीजन के शुरू होने के सिर्फ तीन दिन बाद ही घरवालों के बीच एक कटोरी दाल के लिए लड़ाई हुई।
शो के एक वायरल वीडियो में कथित तौर पर खाने की जमाखोरी को लेकर कंटेस्टेंट गौरव खन्ना, जीशान कादरी और अमाल मलिक के बीच तनाव बढ़ गया। गौरव खन्ना कहते हैं कि एक कटोरी दाल में सात लोगों की दाल खा गया मैं। गौरव ने उन आरोपों का खंडन किया जिसमें ये कहा गया था कि उन्होंने घरवालों के खाने में से जरूरत से ज्यादा खाया।
जीशान कादरी ने बीच में आकर दावा किया, “गौरव बोल रहा है मैंने खाया ही नहीं,” जिसके बाद अमाल मलिक ने साफ तौर पर इसे झूठ बताते हुए कहा, “ये झूठ है।”
तनाव को बढ़ाते हुए जीशान ने गौरव पर कई बार दाल लेने का आरोप लगाते हुए कहा, “सुनने में यही आया है कि कटोरी एक नहीं 3-4 बार ली गई है और कहा गया गै कि आज दाल आज बहुत स्वादिष्ट बनी है”। जीशान के दावों का खंडन करते हुए गौरव ने कहा, “ये जो झूठ बोल रहे हैं ना कि मैंने तीन बार डाल ली है, एक बार लेके बैठा हूं”।
इसके बाद गौरव ने घर वालों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर ऐसा है, तो उन्हें उसे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करना चाहिए। बिग बॉस के हर सीजन में राशन और खाने को लेकर जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलता है। शो के 19वें सीजन में भी इस तरह का हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है।
Ghar ke teesre hi din shuru ho gayi khaane ko lekar wapas ek badi fight! 😱
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.#BB #BiggBoss #BB19 #BiggBoss19@iamgauravkhanna @onlyzeishan @AmaalMallik @Baseer_Bob pic.twitter.com/Ic4DjPNSbh
— Bigg Boss (@BiggBoss) August 26, 2025
“बिग बॉस 19: घरवालों की सरकार” को कोई और नहीं बल्कि सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। शो में अश्नूर कौर, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, बसीर अली, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, शहबाज़ बदेशाह, नतालिया जानोसज़ेक, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट शामिल हैं।