Bigg Boss 18: बिग बॉस सीजन 18 में घरवालों के बीच जारी मेलो ड्रामा और भी बढ़ गया है, शो के कंटेस्टेंट रजत दलाल और चाहत पांडे के बीच तीखी बहस हुई। शो में कल के फ्रूट फाइट से दोनों के बीच टकराव शुरू हुआ, जिससे दोनों कंटेस्टेंट तनाव में हैं।
झगड़ा तब शुरू हुआ जब रजत ने चाहत से माफी मांगी, लेकिन चाहत ने उन्हें माफ करने से मना कर दिया। फिर क्या था दोनों के बीत बहस शुरू हो गई।
रजत ने चाहत से कहा- “निकल चल”, इसके जवाब में चाहत ने कहा- “निकल चल मत बोलना”। रजत ने भी जवाब में कहा “खड़ी रह फिर” और फिर गुस्से में बाहर निकल गए।
शो में आगे भी दोनों के बीच इसी तरह तीखी बहस होने की उम्मीद है, बिग बॉस 18 के शो में चल रहा ड्रामा जियो सिनेमा पर 24 घंटे का लाइव फीड देखें और कलर्स पर ट्यून करें।