Bigg Boss: बिग बॉस 19 में पहले दो दिन में ही खाना बना विवाद, कंटेस्टेंट्स में हुआ झगड़ा

Bigg Boss: रियलिटी शो बिग बॉस 19 के शुरूआती दो दिनों में ही पहला बड़ा विवाद सामने आया है, जिसकी वजह बनी खाना।

दूसरे दिन कंटेस्टेंट नेहल चूदासमा ने आरोप लगाया कि उन्हें खाना नहीं मिला, जबकि दूसरे कंटेस्टेंट्स ने कई बार खाना लिया। नेहल रोते हुए बिग बॉस से कहती हुई सुनाई दी, “मैं सिर्फ खाना मांग रही हूं बिग बॉस।”

गायक और संगीतकार अमाल मलिक ने नेहल का समर्थन किया और आरोप लगाया कि कंटेस्टेंट अभिषेक बाजाज ने चार टुकड़े चिकन खा लिए। अमाल ने कहा, “चार टुकड़े एक आदमी ने खाना तो,” जिससे वहां बहस हो गई। अभिषेक ने जवाब दिया, “सर, ऐसे मत बोलो, एक आदमी ने खाया।”

ये विवाद पहले दिन भी खाना को लेकर हुआ था, जब एक्टर्स कुनिका सदानंद और बसीर अली के बीच बहस हुई। बसीर ने कहा कि वह ऑमलेट चाहते हैं, तो कुनिका ने कहा, “आप बना सकते हो।”

इस बात पर बसीर ने कहा कि उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की कि कुनिका उनके लिए खाना बनाएंगी।

खाना इस बार बिग बॉस के घर में जल्दी ही बड़ा मसला बन गया है और इससे घर के माहौल में तनाव बढ़ता जा रहा है। ऐसा लगता है कि इस सीजन में कई तेज झगड़े देखने को मिलेंगे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *